बॉर्डर पर जब अचानक रिजिजू के सामने आ गए चीनी सैनिक, मंत्री ने पूछ लिए सवाल, फिर...

Kiren Rijiju Bumla Tour: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रही सैन्य तनातनी का अब शीर्ष स्तर की बातचीत के बाद भले ही समाधान निकलता नजर आ रहा हो लेकिन देश ड्रैगन पर भरोसा करने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सरकार और देश की तीनों सेनाएं सीम

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Kiren Rijiju Bumla Tour: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रही सैन्य तनातनी का अब शीर्ष स्तर की बातचीत के बाद भले ही समाधान निकलता नजर आ रहा हो लेकिन देश ड्रैगन पर भरोसा करने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सरकार और देश की तीनों सेनाएं सीमा की सुरक्षा को लेकर चौकस हैं. इस दिवाली पर जहां पीएम मोदी कच्छ के रण पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम के तेजपुर में बनी सैन्य छावनी गए. वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के बुमला और त्वांग पहुंचे. बुमला में तो इत्तेफाक से उनकी चीनी सैनिकों से भेंट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चीनी सैनिकों से रिजिजू की हुई बातचीत

केंद्रीय मंत्री रिजिजू की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि वे अरुणाचल प्रदेश के बुमला बॉर्डर पर हैं. बॉर्डर पर एक लोहे का बैरिकेड दिख रहा है. जिसके एक और भारत के सैनिक हैं और दूसरी ओर चीन के 3 सैनिक नजर आते हैं. दोनों ओर के सैनिक निहत्थे हैं. भारतीय सैनिकों के साथ खड़े रिजिजू मिलिट्री ट्रांसलेटर के जरिए चीनी सैनिकों से पूछते हैं कि क्या मौसम की वजह से उन्हें दिक्कत होती है.

'हर कोई भारतीय सीमा विकास पर गर्व करेगा'

इस सवाल पर चीनी सैनिक कहते हैं कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है. फिर रिजिजू ट्रांसलेटर के जरिए चीनी सैनिकों से पूछते हैं कि अगर सांस लेने में कोई परेशानी हो तो ऑक्सीजन सिलेंडर तो साथ में होता होगा? इस पर चीनी सैनिक अपनी मंडारिन भाषा में जवाब देता है कि वे इस मौसम में ढल गए हैं.

इस मुलाकात वाले वाले वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा, 'चीनी सैनिकों से बात करने और बॉर्डर पर बुनियादी ढांचे को देखने के बाद, हर भारतीय अपने सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा. अरुणाचल प्रदेश के बुमला में अपने देश की सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.'

त्वांग में भारतीय सैनिकों से मिले रिजिजू

इस मुलाकात के बाद किरेन रिजिजू त्वांग में सेना के जवानों से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात में उन्हें सैनिकों की बहादुरी और उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया. साथ ही कहा कि उनकी वजह से पूरा देश चैन की नींद सो पाता है. इस मुलाकात के बाद रिजिजू ने एक्स पर लिखा, 'बहादुर जवानों के साथ दिवाली मना कर गर्व का एहसास हुआ. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. जय हिन्द'

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पश्चिम बंगाल: आतिशबाजी के दौरान घर में आग, तीन बच्चों की झुलसकर मौत

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता : हावड़ा के उलबेरिया इलाके में शुक्रवार को आतिशबाजी करते वक्त घर में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now